खाना खाने जा रहे किसान को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 01:25 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):  तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं वहीं इस दौरान किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात भी सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई बताया जा रहा है।   किसान 21 फरवरी से आन्दोलन में शामिल हुआ था और खाना खाने के बाद जब वह वापस जा रहा था तो उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद किसान जीत सिंह की जो पंजाब जिला मोगा का रहने वाला था, मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद साथी किसान और पुलिस मौके पर पहुंची।

वहीं उसके साथ ही किसान जगत सिंह ने बताया कि वह 21 फरवरी को आंदोलन में आया था और रात को खाना खाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह गरीब परिवार से हैं और खेती करके अपने घर का गुजारा करता था।

पूरे मामले के बाद जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने किसान को टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।  फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static