Gohana में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, चालक सहित कई सवारियां घायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:59 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। गोहाना रोहतक महम रोड विशकर्मा चौक के पास स्कार्पियो गाड़ी ने सामने से आ रही ई रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा चालक काफी दूर पर जा गिरा और रिक्शे में सवार सभी सावरिया घायल हो गई। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा आगे की करवाई शुरू कर दी है। 

दुकानदारों की मानें तो बस स्टैंड की तरफ से ई रिक्शा आ रही थी और महम रोड की तरफ से एक ब्लैक स्कॉर्पियो आ रही थी। स्कार्पियो चालक सामने से आ रही ई रिक्शा को टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में ई रिक्शा चालक काफी दूर जा गिरा और ई रिक्शा सवारियों के ऊपर पलट गई जिसमें सभी सवारियां घायल हो गई। दुकानदारों ने बताया रिक्शा में चालक समेत चार लोग सवार थे जिसमें रिक्शा चालक को ज्यादा चोट आई है। हालांकि गाड़ी चालक का राहगीरों ने नंबर नोट कर पुलिस को दिया है। पुलिस जल्द ही गाड़ी चालक की पहचान कर आगे की करवाई करेगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static