Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान, अचानक गाड़ी सामने आने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 06:30 PM (IST)

अंबाला: अंबाला के महेशनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान विशाल यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर था और मँगलाई मोड़ के पास स्थित रेडियंट फैक्ट्री के निकट रहता था। जानकारी मुताबिक रविवार मध्यरात्रि विशाल अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही विशाल अपनी मोटरसाइकिल पर मंगली मोड़ के पास पहुंचा और गांव की ओर मुड़ने लगा, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। 

कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल कार के आगे के शीशे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए यह हादसा किया। हादसे के तुरंत बाद डायल 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंची और घायल विशाल को नागरिक अस्पताल, अंबाला कैंट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक गुनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static