रोहतक में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, घर में इकलौता था

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 03:17 PM (IST)

रोहतक : सोनीपत-रोहतक रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और कार की जोरदार टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 

मिला जानकारी के अनुसार मृतक जींद जिले के गांव लिजवाना का 23 वर्षीय हिमांशु पुत्र जयवीर है, जो किसी काम से खरखौदा की तरफ गया हुआ था। वापसी पर पाकस्मा मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से गाड़ी में भंयकर आग लग गई। मौके पर आसपास के लोगों ने गाड़ी से हिमांशु को बाहर निकाला और पीजीआई लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि हिमांशु फाइनेंस का काम करता था और इकलौता बेटा था, जिसकी एक बड़ी बहन भी है। 

आईएमटी थाना एसएचओ बिजेंद्र ने बताया कि पाकस्मा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static