Fatehabad: मंडी में फसल बेचने आए किसान की जेब में हुआ जबरदस्त धमाका, लोगों में मचा हड़कंप...

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 07:19 PM (IST)

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में अनाजमंडी में फसल को बेचने के लिए आए एक बुजुर्ग किसान की जेब में रखा पोटाश पाउडर फट गया और वह झुलस गया। जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। घायल बुजुर्ग किसान को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके साथ बैठे एक युवक को भी मामूली चोट लगी है। 

मामले के मुताबिक राजस्थान के धांसल क्षेत्र निवासी बुजुर्ग घासीराम वीरवार सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने आया हुआ था। मंडी में खाली समय में उसने पास से ही लोहे की पोटाश (धमाका करने वाला यंत्र) व केमिकल गंधक और पोटाश खरीद ली।  

घासीराम ने बताया कि उसने केमिकल चेक करने दोनों केमिकल मिक्स करके प्लास्टिक की शीशी में डाल ली और एक धमाका करके देखा। सही होने पर उसने शीशी जेब में डाल ली। दोपहर को वह एक रेहड़े पर लेटा हुआ था कि अचानक उसके जेब में जोरदार धमाका हुआ। धमाका काफी तेज था, जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। किसी को पता नहीं चला कि क्या हुआ। 

घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी। जिस कारण उसके कपड़े फट गए, जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया और उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static