रेवाड़ी में मिला विशाल अजगर, इलाके में दहशत, वाइल्डलाइफ टीम ने किया रेस्क्यू
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:33 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जंगल बेबलर रिसॉर्ट के नजदीक मंगलवार को करीब 10 फुट लंबा अजगर दिखाई देने से इलाके में दहशत फैल गई। अजगर को पेड़ पर चढ़ा देख स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाइल्डलाइफ विभाग को जानकारी दी।वाइल्डलाइफ विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर चरण सिंह ने बताया कि अजगर लगभग 10 फुट लंबा है और फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित है। उसे अरावली की पहाड़ियों के जंगल में छोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस बार अधिक बारिश होने के कारण अजगर रिहायशी इलाके तक पहुंच गया होगा। यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी ढाबे पर रुके वाहन के जरिए वह यहां तक आ गया हो सकता है।
वाइल्डलाइफ अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें जंगल या आबादी वाले क्षेत्रों में कोई वन्यजीव दिखाई दे, तो तुरंत प्रशासन या वाइल्डलाइफ विभाग को सूचित करें ताकि इंसान और जानवर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)