बारिश के मौसम में जरा सावधान, बिजली के खम्भों से बनाए दूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:24 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): बारिश के मौमस में अक्सर बिजली के खम्भों में करंट आने का खतरा बना रहता है इसलिए समय समय पर प्रशासन द्वारा बिजली भी काट दी जाती है ताकि करंट लगने के खतरों का टाला जा सके। लेकिन बिजली विबाग की लापरवाही के चलते बारिश के कारण सोनीपत के गन्नौर के महादेव नगर में खेलते समय करीब 9 साल छात्र खंभे के चिपत गया। वहीं जल्दबाजी में में छात्र को बचाने आई महिला भी करंट की चपेट में आई गई। जिसकी सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static