Bahadurgarh : स्कूल के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी पकड़े, सोशल मीडिया के जरिए इस तरह हुई पहचान

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 08:12 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के एक निजी स्कूल के गेट के सामने हवाई फायर करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है l इस मामले में झज्जर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है l डीसीपी अमित दहिया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी l
 
डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 औरंगाबाद निवासी योगेश ने थाना सेक्टर-6 में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बच्चों सहित बरसाना धाम से घर लौटने के बाद रात करीब 10:30 बजे सो गया। अगली सुबह जब वह बाहर निकला तो पास स्थित स्कूल गेट के बाहर गोलियों के निशान दिखाई दिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू की गई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें 3 युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए।

PunjabKesari

इन टीमों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपियों की पहचान की। गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार आरोपी सतेंद्र और दीपेंद्र निवासी एमपी माजरा, बेरी हैं। पुलिस ने बताया कि वारदात के समय आरोपी नशे की हालत में थे, जिसके कारण उन्हें यह तक पता नहीं था कि उन्होंने किस स्कूल के सामने फायरिंग की है। 

डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कल बहादुरगढ़ माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा ताकि वारदात में प्रयोग गाड़ी और अवैध हथियार बरामद किया जा सके। साथ ही तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static