थर्मल प्लांट में कोयला हटाते समय हुआ बड़ा हादसा, बेल्ट की चपेट में आने से युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 08:31 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): शहर के बरवाला क्षेत्र के थर्मल प्लांट में देर रात बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान बेल्ट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खेड़ी चौपटा निवासी रिंकू के रूप में हुई है। वह करीब डेढ़ साल से आउटसोर्सिंग के माध्यम से थर्मल प्लांट में काम कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

वहीं विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष रामकेश ने बताया कि खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में रिंकू की कोल हैंडलिंग प्लांट में ड्यूटी थी। देर रात कोयला वाली बेल्ट अचानक रुक गई। इस दौरान रिंकू ने बेल्ट में फंसे कोयले को हटाने की कोशिश की, लेकिन अचानक बेल्ट चलने से वह उसकी चपेट में आ गया। जिसकी वजह उसकी जान चली गई। रामकेश ने प्लांट प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और बिना सेफ्टी के थर्मल प्रशासन कर्मचारियों से काम करवाता है। उन्होंने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व रोजगार के लिए मांग की है, ताकि रिंकू के परिवार का गुजारा चल सके। वहीं कर्मचारी  मांग को लेकर थर्मल प्लांट के गेट पर इकट्ठे हो गए हैं।

जांच अधिकारी मोहिंदर सिंह ने बताया कि खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में रिंकू की कोल हैंडलिंग प्लांट में ड्यूटी थी। इस दौरान कोयला हटाते हुए रिंकू बेल्ट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयानों के आधार पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

      (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static