पलवल में बंदूक की नोक पर 22 लाख की बड़ी लूट, घर में घुसकर परिवार को बनाया बंधक
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:07 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल जिले के गांव धौलागढ़ में 4 अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने एक घर में घुसकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। लुटेरे घर में मौजूद लोगों को बंदूक के बल पर बंधक बनाकर लाखों की नकदी, जेवर, बाइक और स्कूटी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित ओमप्रकाश व उनकी पत्नी ने बताया कि देर रात घर में घुसे 4 अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने बंदूक के बल पर उनको, उनकी पत्नी हरवती और बेटे यश को बंधक बना लिया और उसके बाद घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया। लुटेरे घर से करीब 22-23 लाख रुपए नकदी, 30 तोले सोने के आभूषण और स्कूटी व बाइक लेकर फरार हो गए।
पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि सूचना मिली है कि देर रात लुटेरों ने एक घर में घुसकर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की टीमें जांच में जुट गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।