बलजीत सिंह दादूवाल के बहिष्कार करने के मामले में आया नया मोड़
punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 11:25 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा के गांव दादू में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संत बलजीत सिंह दादूवाल के बहिष्कार करने के मामले में आज एक नया मोड़ सामने आया है। कल गांव दादू के सैकड़ों ग्रामीणों ने संत बलजीत सिंह दादूवाल का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, लेकिन आज दादू गांव के ग्रामीणों ने बलजीत सिंह दादूवाल के बहिष्कार करने के फैसले को रद्द कर उनका समर्थन करने का फैसला किया है।
आज गांव दादू में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बलजीत सिंह दादूवाल का समर्थन किया है। वहीं इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बलजीत सिंह दादूवाल ने इस घटनाक्रम को लेकर बादल परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बादल परिवार के कहने पर ही सिरसा में अकाली दल के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत उनका बहिष्कार करने का काम किया था, जिसमें गांव दादू के काफी लोगों को शामिल किया गया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)