जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद से परेशान व्यक्ति ने पीया कीटनाशक, मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:07 PM (IST)
पानीपत: जिले के एक गांव में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में एक व्यक्ति ने कीटनाशक पी लिया। कीटनाशक के प्रभाव से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का बड़ा भाई जमीन को नाम नहीं करवा रहा था। जिस कारण परेशान होकर व्यक्ति ने जानलेवा कदम उठाया। मामले की शिकायत मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बबीता ने बताया कि वह गांव गढ़ी भलौर की रहने वाली है। वह दो बेटियों और एक बेटे की मां है। उसके पति मोनू और जेठ सोमपाल उर्फ सोनू का घरेलू जमीन बंटवारे को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। जिस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई। जिसमें जमीन को मोनू के नाम करवाने के लिए सोनू ने समय मांगा था, लेकिन बाद में मुकर गया था। अब जेठ सोनू कई बाद धमकियां तक दे चुका था और जमीन नाम नहीं करवाने के बारे कहा। इन सब बातों के चलते मोनू ने अपने बड़े भाई सोनू से तंग होकर 22 दिसंबर को घर में रखी घास मारने वाली राउड अप पी ली थी।
जिसको लिए इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद उसे घर ले आए थे। लेकिन उसकी फिर तबीयत खराब होने के बाद 4 जनवरी को करनाल के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां 13 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।