नगर परिषद अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप, आदेश के बावजूद अधिकारी नही ले रहे सरकारी भूमि का कब्जा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 06:30 PM (IST)

समालखा (विनोद लाहोट): एसडीएम कोर्ट के आदेशो के बावजूद समालखा नगर परिषद के अधिकारी जीटी रोड पर बने सुपर स्पेसलिटी अस्पताल द्वारा कब्जाई गई सरकारी भूमि को छुडवाने मे नाकाम रहे है।आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने नगर परिषद अधिकारियों पर अवैध कब्ज़ाधारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

कपूर ने जिला नगर  आयुक्त डा.पंकज यादव व नगर परिषद सचिव मुकेश शर्मा को दी शिकायत में बताया कि समालखा  एसडीएम अमित कुमार ने गत 1 अगस्त को एसएमएच मेडिकेयर  हस्पताल के विरुद्ध फैसला देते हुए नगर परिषद को अवैध कब्ज़ाई गई भूमि पर दीवार बना कर अपना कब्ज़ा बहाल करने के आदेश दिये थे लेकिन 26 दिन बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद अधिकारियों ने दीवार बना कर कब्ज़ा लेने की  कोई कारवाई नहीं की। कपूर ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के अधिकारी अवैध कब्ज़ा धारियों पर मेहरबान हैं और उनसे मिले हुए हैं।

कपूर ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में जीटी  रोड़ पर बने 100 बेड के एसएमएच मेडिकेयर एन्ड सुपर स्पेशलिटी हस्पताल के मालिकों ने जीटी रोड की तरफ फ्रंट में नगर परिषद कि 635  वर्ग गज़ भूमि में अपनी एंट्री व वाहन पार्किंग बना कर अवैध कब्ज़ा किया हुआ है।

पालिका अधिकारियों से मिलकर भवन निर्माण का नक्शा भी स्वीकृत करवा लिया था। उनकी शिकायत के बाद नगर परिषद ने अस्पताल के स्वीकृत नक्शे को रद्द कर दिया। लेकिन नगर परिषद अधिकारियों ने अस्पताल बिल्डिंग को सील करने व ध्वस्त करने की  कोई कारवाई  नहीं की। एसडीएम कोर्ट के लिखित ऑर्डर के बावजूद नगर परिषद की भूमि पर कब्ज़ा लेकर चार दिवारी तक नहीं बनाई। कपूर ने अस्पताल के आगे तुरंत दीवार बना कर कब्ज़ा लेने, हस्पताल की बिल्डिंग सील करने, अवैध निर्माण ध्वस्त करने व  मिलीभगत करने वाले नगर परिषद अधिकारियों के विरूद सख्त कारवाई करने की मांग की है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static