पंजाब मेल के इंजन में फंसा पटरी का टुकड़ा, बडी अनहोनी होने से टली

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 12:56 PM (IST)

रोहतक(ब्यूरो): रोहतक से होते हुए फिरोजपुर कैंट जाने वाली ट्रेन 12137 पंजाब मेल के इंजन में अचानक पटरी का टुकड़ा फंस गया। इसकी जानकारी जब अधिकारियों को मिली तो उनके हाथ-पैर फूल गए। ये ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलती है। अधिकारियों ने जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी को सूचना दी। जिसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म पर लेकर वो टुकड़ा निकाला गया। जिससे एक बहुत बड़ी अनहोनी होने से बच गई।

इस सभी के चलते ट्रेन करीब 10 घंटे की देरी से चल रही है। ये घटना सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार ये ट्रेन हमेशा प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर आता है। लेकिन उसपर पैसेंजर खड़ी होने की वजह से 1 पर लाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी रविवार को मालगोदाम के सामने एक मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया था। किसी तरह से उसकी भी मरम्मत की गई थी। दो दिन में ट्रेन का ये दुसरा हादसा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static