नगरपालिका क्षेत्र में मिला एक दुर्लभ प्रजाति का जानवर, गांव के लोगों में फैली दहशत

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 11:11 AM (IST)

पुन्हाना (ब्यूरो): पुन्हाना नगरपालिका क्षेत्र के गांव पटाकपुर में एक दुर्लभ प्रजाति का जानवर मिला। जिसे ग्रामीणों ने खतरनाक व जहरीला मानते हुए लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि जानवर के अजीब रूप को देखते ही गांव के लोगों में दहशत फैल गई। जिससे मजबूरी में उसे मारना पड़ा।

ग्रामीण मुबारिक, अत्ता मौ., असलम आदि ने बताया कि उन्हें एक अजीब प्रजाति का जानवर गांव के चौक पर रास्ते में मिला। जो कि लगभग दो फुट लंबा व लोहे जैसा शरीर वाला था। रात्रि लगभग 12 बजे कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर ग्रामीण महिलाओं ने इसे देखा। जिसे देख गांव की महिलाऐं व बच्चे दहशत के मारे चिल्लाने लगे।

उन्होंने बताया कि जानवर का रूप काफी भयावह था, और उसकी अजीब आवाजें थी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जीवन में ऐसा कोई जानवर नहीं देखा। जानवर के कारण गांव में दहशत के माहौल को देखते हुए कुछ युवाओं ने उसे लाठियों से पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला। जानवर की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पुन्हाना शहर सहित आस-पास के गांवों के लोगों का मौके पर हजूम उमड़ पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static