गोहाना में शॉर्ट-सर्किट से ट्रक में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होते-होते टला

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:21 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में पानीपत रोड पर पानीपत चूंगी के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई। कुछ मिनटों में आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। गोहाना फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियाें ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग लगने के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

ट्रक मालिक सतीश ने बताया कि पानीपत रोड पर ड्राइवर बेल्डिंग का कुछ काम करवाने आया था। काम पूरा होने के बाद ट्रक को स्टार्ट किया तो अचानक वायर में शॉर्ट-सर्किट हो गया और आग लग गई, वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। 

 फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पानीपत रोड पर पानीपत चुंगी के पास एक ट्रक में आग लगी हुई है। इस सूचना पर हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया । स्थानीय पुलिस ने मौके पहुंचकर जाम की स्थिति को काबू किया। बाद में जब माहौल ठीक हो गया तो जाम खुलवा दिया गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static