कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 बच्चों के पिता की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:37 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल शर्मा) : कुरुक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो बच्चों के पिता की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान जलबेहड़ा गांव निवासी सतीश कुमार (32) के रूप में हुई, जो पिहोवा में मकानों में लैटर डालने का काम करता था।

मृतक सतीश के भाई यशपाल द्वारा इस मामले में पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार वे पांच भाई बहन हैं सतीश उनमें सबसे छोटा था जो की गति दिवस कम से लौटते हुए लेट हो गए सतीश अलग बाइक पर पहले निकल गया और वह अपने भाई रिशिपाल के साथ दूसरे बाइक पर सवार हो गए।

यशपाल ने बताया कि नेशनल हाईवे-152 पर गंगहेड़ी पुल के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही सिल्वर रंग की कार ने तेज रफ्तार में उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सतीश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यशपाल ने तुरंत बाइक रोककर सतीश को संभाला और एंबुलेंस बुलवाकर सिविल अस्पताल पिहोवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  परिजनों के अनुसार सतीश घर में इकलौता कमाने वाला था। वह अपने पीछे छह वर्ष के बेटे भविष्य, चार वर्ष की बेटी दीक्षु और पत्नी को छोड़ गया। दुर्घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static