रेवाड़ी में दर्दनाक घटना, ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पैसों के विवाद की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 03:43 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी-हिसार रेल मार्ग पर रामसिंहपुरा डबल फाटक के समीप एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान साहिल निवासी शिव कॉलोनी, वार्ड नंबर-26 के रूप में हुई है।

 बताया जा रहा है कि साहिल कंकरवाली क्षेत्र में मोबाइल की दुकान चलाता था और वह पिछले कुछ समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। जांच अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई थी कि रेवाड़ी से गंगानगर जा रही सवारी गाड़ी के आगे एक युवक ने आकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक के परिजन पहले से मौजूद थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आत्महत्या का कारण पैसों के लेन-देन से जुड़ा विवाद या मानसिक तनाव हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते आर्थिक और मानसिक तनाव की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static