रेवाड़ी में चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, बस पूरी तरह जलकर खाक
punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 04:55 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब रेवाड़ी से झज्जर जा रही एक प्राइवेट बस में चलते समय अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि बस पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर रेवाड़ी से झज्जर जा रही प्राइवेट बस बस अड्डे से निकलकर सर्कुलर रोड होते हुए जब धारूहेड़ा चुंगी के पास पहुंची, तभी तेल लीक होने के कारण बस में अचानक आग लग गई। बस से धुआं उठता देख राहगीरों ने तुरंत ड्राइवर को इसकी सूचना दी। इसके बाद ड्राइवर ने बस रोक दी और यात्रियों को छोड़कर कूद गया।
यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने राहगीरों के सहयोग से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन आग की चपेट में आने से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
आग से ट्रैफिक रहा जाम
घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बस में तेल का रिसाव बताया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)