फरीदाबाद में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा होते-होते टला
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 10:32 AM (IST)

फरीदाबाद (पूजा) : फरीदाबाद जिले के सेक्टर-16 मथुरा रोड हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया यहां ऑटो को बचाने के चलते गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक रेलिंग को तोड़ता हुआ पलट गया। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। ऑटो चालक मौके से भाग गया और ट्रक ड्राइवर सीट के सामने शीशे को तोड़ कर बाहर निकला।
दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली से फरीदाबाद प्याला की तरफ गैस सिलेंडर से भरा ट्रक जा रहा था, तभी ऑटो को बचाने के चलते ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग को तोड़ता हुआ पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को चोट नहीं आई और नहीं कोई ट्रक की चपेट में आया। मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम और सेक्टर-17 थाना एसएचओ पहुंचे। एसएचओ धन प्रकाश ने बताया कि ऑटो को बचाने के चलते यह ट्रक पलटा है और गैस सिलेंडर सभी खाली है। बड़ा हादसा होते-होते टल गया अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल अभी पूछताछ चल रही है उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)