विश्वासघात : ट्रेन में हुई दोस्ती, सुबह घर लेकर पहुंची महिला...अगले दिन 3 साल के मासूम को लेकर फरार हुआ युवक

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 02:53 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : कहते हैं कि आज के ज़माने में जल्दी से किसी के ऊपर भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगले पल वो आपके साथ क्या धोखा कर जाए किसी को नहीं पता। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के अंबाला में देखने को मिला। यहां विश्वासघात का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे।

दरअसल एक युवक ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसके 3 साल के मासूम बच्चे को किडनैप कर लिया। महिला की युवक से मुलाकात ट्रेन में हुई थी। सफर में हुई बातचीत दोस्ती में बदल गई और महिला अपने साथ युवक को घर ले गई। एक दिन युवक महिला के साथ उसके घर पर रुका भी, लेकिन अगले दिन 3 साल के मासूम को घर से उठा फरार हो गया।

बच्चे की किडनैपिंग के बाद महिला ने महेश नगर थाने में शिकायत सौंपी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अंबाला जंक्शन की फुटेज खंगाली है, जिसमें आरोपी युवक बच्चे को गोद में उठाए हुए दिखाई दे रहा है।

बिहार के गांव कंकला निवासी काजल ने बताया कि पति के साथ उसकी अनबन चल रही है। वह अंबाला में टांगरी बांध के पास किराए पर रहती है। 10 मई को वह अपने 3 साल के मासूम बच्चे के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन गई थी। यहां उसकी जान पहचान नीतीश नाम के युवक से हुई थी।

एक साथ ट्रेन में आए, युवक पर विश्वास कर घर ले आई

महिला ने बताया कि उसने युवक से अपनी आपबीती बताई तो युवक ने उसका व उसके बच्चे का ख्याल रखने का सपना दिखाया। युवक ने कहा था कि वह उसके साथ रहेगा और एक साथ खाए-कमाएंगे। 18 मई को सुबह 7 बजे ट्रेन पर बैठकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरे। बताया कि वह नीतीश पर विश्वास करके अपने साथ घर ले आई। यहां नीतीश एक रात रुका।

नहाने गई तो पीछे से बच्चा उठा ले गया

अगले दिन सुबह 11 बजे वह नहाने चली गई और उसका बेटा प्रिंस कमरे में खेल रहा था। जब वह वापस लौटकर आई तो देखा कि प्रिंस घर नहीं था। आरोपी नीतीश भी गायब मिला। पुलिस ने आरोपी नीतीश के खिलाफ धारा 365 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static