सोने की चेन खरीदने के बहाने दुकान पर आया युवक, गले में पहनकर हुआ फरार

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 11:09 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप पर वारदात हुई है। एक युवक चेन खरीदने के बहाने दुकान पर आया और गले में चेन पहनकर भाग गया। आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की गई लेकिन वह फरार हो गया। 

PunjabKesari


जानकारी के मुताबिक यह घटना मेन बाजार स्थित रत्न ज्वैलर्स के यहां हुई है। रत्न ज्वैलर्स पर वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी उनके सामने वाली दूसरी ज्वैलरी शॉप पर भी गया था। लेकिन वहां चेन पसंद नहीं आने की बात कह कर रत्न ज्वैलर्स पर आया। चेन पसंद आने पर दुकानदार को कहा कि पैसे मंगवाए हैं। इसी दौरान दुकानदार दूसरे ग्राहकों पर ध्यान देता है तभी आरोपी गले में चेन पहनकर फरार हो जाता है। आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में कैद भी हो गया है।


पीड़ित रविकान्त के चाचा ओमप्रकाश दिल्ली रोड़ वाली शॉप पर बैठते हैं। पिछले साल ओमप्रकाश की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों के आभूषण चुरा लिए थे। उन चोरों का भी पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। पीड़ित ज्वैलर ओमप्रकाश का कहना है कि सुनारों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। साल भर पहले हुई चोरी का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। इस बार तो सीसीटीवी में आरोपी साफ दिख रहा है फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है। पीड़ित ने इंसाफ और अपने सामान की बरामदगी की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static