सड़क पार कर रहे युवक को ट्राले ने मारी टक्कर,  हुआ बुरी तरह से घायल...CCTV कैमरे में हादसा हुआ कैद

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 08:45 AM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक के पाडा महोल्ला में देर रात रोड़ से गुजर रहे एक युवक को ट्राले ने टक्कर मार फरार हो गया, जिसके बाद युवक वंही गिर गया जिसको अस पास के लोगों ने पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । युवक की पहचान पाडा महोल्ला का रहने वाला बॉबी के रूप में हुई है । इस सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं । इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।

कल बीती रात 9 बजकर 57 मिंट पर पाडा महोल्ला का रहने वाला बॉबी खाना खाने के बाद घर से निकला और वह कॉलोनी का रोड़ पार करने लगा तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रेले ने टक्कर मार दी और वँहा से फरार हो गया । जिसके बाद आस पास के लोगों ने देखा तो घायल बॉबी को इलाज के लिए पीजीआई में ले जाया गए जँहा डॉक्टरों उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया । चोट ज्यादा लगने से घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है ।

 इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे युवक रोड़ पार करने के लिए खड़ा होता है तभी तेज गति से आ रहा एक ट्रेला उसे टक्कर कर फरार हो जाता है उसके बाद आस पास के लोगों की मदद से उसे पीजीआई ले जाया गया । हालांकि इस सारी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर ट्रेले को तलाशने में जुटी हुई है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static