देर रात आंधी ने मचाई तबाही: बाइक पर पेड़ गिरने से युवक की मौत, 2 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 01:38 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : गत रात्रि को ऐलनाबाद क्षेत्र में आई तेज आंधी के कारण 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान शमशेर सिंह पुत्र मग्गर सिंह निवासी थोबरिया के रूप में हुई है। 


काम से लौटते वक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था गांव  


जानकारी के मुताबिक शमशेर सिंह चुनाई का मिस्त्री था। वह ऐलनाबाद से काम समाप्त करके अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की ओर जा रहा था कि तभी तेज आंधी आ गई और जब वह अपने गांव के नजदीक पहुंचा तो एक वृक्ष टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। उसके पीछे आ रहे उसके साथियों ने उसे तुरंत ऐलनाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। 


मृतक की है दो बेटियां 

वहीं गांव वासी परविंदर सिंह ने बताया कि मृतक युवक गरीब परिवार से संबंध रखता था और उसकी दो बेटियां है। घर पर कोई भी और काम करने वाला नहीं है। जिससे इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव वासियों ने कहा कि कुदरती आफत के कारण शमशेर सिंह की मौत हुई है और वह अति गरीब परिवार से संबंध रखने वाला युवक था। इसलिए सरकार को इस गरीब परिवार की आर्थिक सहायता अवश्य करनी चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static