Haryana: काम से घर लौट रहे युवक को खुद की गाड़ी बैठे मिली मौत, अचानक कार में लगी आग...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 03:10 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक ): सोनीपत के गांव रोहणा के पास नेशनल हाइवे 344 बी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ड्राइवर की भी मौत हो गई। नेशनल हाइवे पर गाड़ी में अज्ञात कारणों चलते गाड़ी में अचानक आग लग गई।सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया।फिलहाल पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है।

 
जानकारी के अनुसार दीपक नाम का शख्स जो रोहतक रहता था और दिल्ली कुतुबगढ़ में गारमेंट्स की दुकान चलाता था। बीती दर रात वह दुकान से वापस अपने घर जा रहा था । इस दौरान नेशनल हाइवे 344 बी पर गांव रोहणा के पास उसकी गाड़ी में अचानक आग लग गई देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई और दीपक गाड़ी से निकलने में असफल रहा जिसके बाद दीपक की गाड़ी में ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दीपक अपने घर में एकलौता था और पिता की भी पहले मौत हो चुकी हैं।


दीपक की मौत के बाद परिवार सदमे में हैं और पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही हैं। गाड़ी में आग किस कारण से लगी पता नहीं लगा है।   सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है और पुलिस ने परिजनों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static