जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के पक्ष में उतरी AAP, अनुराग ढांडा ने फेडरेशन अध्यक्ष पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 07:31 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कुश्ती खिलाड़ियों के जंतर मंतर पर धरना शुरू करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है। कुश्ती खिलाड़ियों ने उन पर यौन उत्पीड़न, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जान मारने के आरोप लगाए हैं।
बहुत दुख होता है देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ियों के साथ हो रहे उत्पीडन और दुर्व्यवहार को देख कर। विनेश जी, हम आपकी हिम्मत को सलाम करते हैं और पूरा देश इस स्वाभिमान की लड़ाई मे आपके साथ है। https://t.co/etq2Jdke33
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) January 18, 2023
ढांडा ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ है आम आदमी पार्टी
ढांडा ने कहा कि एक तरफ हरियाणा की बीजेपी सरकार के मंत्री पर जूनियर कोच को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं, तो वहीं अब देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ी फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बेलगाम और मानसिक तौर पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मंत्री और सांसद, खिलाड़ियों को अपमानित करने में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के साथ है।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह रेसलिंग फेडरेशन पर सालों से कब्ज़ा किये हुए हैं| फेडरेशन में इनका कोई योगदान नहीं, बस दुनिया में देश का नाम करने वाले खिलाड़ियों को प्रताड़ित कर रहे हैं| तीन बार फेडरेशन के अध्यक्ष रह चुके, ऐसा क्या लालच है, छोड़ क्यों नहीं देते? https://t.co/G7cgpreuGA
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) January 18, 2023
बृजभूषण शरण के पद पर बने रहने पर ढांडा ने उठाए सवाल
अनुराग ढांडा ने इस दौरान सवाल पूछा कि आखिर बृजभूषण शरण को पिछले कई सालों से फेडरेशन अध्यक्ष के पद क्यों रखा गया है। ढांडा ने कहा कि ऐसा क्या लालच है वे पद छोड़ नहीं रहे? उन्होंने कहा कि सरकार की ढील की वजह से ऐसे आरोपों के बावजूद बीजेपी नेता और मंत्री पद पर बने रहते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)