खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर AAP ने किया टूटी सड़क पर बैठकर योग (VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 12:54 PM (IST)
रेवाड़ी(मेहेन्दर): देशभर के साथ दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस मना कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जाता है वही आज टूटी सड़कों पर योग कर उन्हें दुरुस्त करने की मांग को लेकर गहरी नींद सोई हुई सरकार और जिला प्रशासन को जगाने का काम आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं।
रेवाड़ी के सेक्टर 3 और 4 की सड़कें पिछले काफी लंबे समय से जर्जर हाल हैं जिन पर लोगों का चलना भी दूभर हो गया है। आए दिन यहां पर सड़कों में बने गड्ढों की वजह से लोगों को हादसों का शिकार भी होना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि सेक्टर वासियों द्वारा इसकी मांग नहीं की हो या फिर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत ना कराए गया हो। इसके बावजूद भी इन खस्ताहाल जर्जर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया।
आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा इन सड़कों पर बैठकर योग के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया गया है आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि योग दिवस पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को निरोग रहने के लिए योग के प्रति जागरूक कर रही है वही आज हम योग के जरिए सरकार को टूटी सड़कें दुरुस्त करने के लिए जगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार की गहरी नींद नहीं टूटी तो वह इन समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन पर देशभर में करेंगे। आप ने कहा की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें इनका भी अंदाजा आप इन तस्वीरों को देखकर नही लगा पाएंगे।