आप का सूरज डूब गया है और केजरीवाल एक गुब्बारा लेकर घूमता है: विज
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 03:34 PM (IST)
हिसार: गृह मंत्री अनिज ने आप पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप पार्टी का सूरज डूब गया है,एक गुब्बारा लेकर केजरीवाल घूमता है। उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी फसल पाने के लिए खरपतवारों को उखाड़ कर फेंकना पड़ता है। ठीक वैसे ही अच्छी राजनीति के लिए आप को उखाड़ फेंकने की जरुरत है।
बता दें कि आदमपुर में सीएम मनोहर लाल की चुनावी जनसभा में अनिज विज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान हुड्डा को ललकारते हुए कहा कि वह अपने जिंदगी में कभी सीएम नहीं बन सकता है। उसे कुलदीप बिश्नोई से माफी मांगनी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)