सिरफिरे आशिक की करतूत, बाजार गई प्रेमिका का किया ये हश्र, पहुंच गई अस्पताल
punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 04:07 PM (IST)

गोहाना(सुनील)- गोहाना में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। घटना के बाद हमला करने वाला युवक फरार बताया जा रहा है। हमले में घायल हुई युवती की पहचान तम्मना (16) के रूप में हुई। हमला करने वाला युवक हन्नी गोहाना के खटीक बस्ती का रहने वाला है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है ।
जानकारी के अनुसार गोहाना के वैष्णो नगर की रहने वाली तम्मना अपने छोटे भाई के साथ घर से फौवारा चौक पर किसी काम के लिए आई थी। जैसे ही तमन्ना गली के बहार पहुंची एक युवक बाइक पर आया और युवती के शरीर पर पर चाकुओं से देखते ही देखते कई वार कर दिए जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई हमले के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।