आवर्धन नहर की पटरी टूटने से खेत जलमग्न, सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 12:15 PM (IST)

रादौर(कुलदीप सैनी): रादौर के गांव अलाहर में आवर्धन नहर की पटरी टूटने से दर्जनभर खेत जलमग्न हो गए। पटरी टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस अौर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे अौर बड़ी मशक्कत के बाद नहर की पटरी को दुरुस्त किया। 
PunjabKesari
ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को पटरी में कई दिन से हो रही लीकेज के बारे में सूचित किया था। विभागीय कर्मचरियों ने लीकेज रोकने के काम में लापरवाही बरती जिसके कारण आज उनका काफी नुक्सान हुआ है।  
PunjabKesari
वहीं मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जेई अरुण कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली वो तुरंत मौके पर पंहुचे और पटरी को पाटने का कार्य शुरू करवाया। जब उनसे पूछा गया की पटरी की हालत कई जगह से खस्ता है और यह कभी भी टूट सकती है, तो उन्होंने कहा कि पानी कम होने पर इसकी मुरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static