''साजिश के तहत कांग्रेस के 30 प्रत्याशी हराए'', अभय चौटाला का हुड्डा पर बड़ा आरोप
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:18 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने ईडी के डर से भाजपा के साथ समझौता कर लिया था, जिसकी वजह से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी। अभय चौटाला का दावा है कि साजिश के तहत हुड्डा ने कांग्रेस के 30 प्रत्याशियों को जानबूझकर हरवाया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को हराने की साजिश खुद हुड्डा ने रची, क्योंकि उन्हें डर था कि राहुल गांधी से सीधे टिकट पाने के बाद बृजेंद्र उनकी जगह ले सकते हैं। अभय के अनुसार, बृजेंद्र को हराने के लिए उनके सामने तीन निर्दलीय उम्मीदवार उतारे गए।
अभय चौटाला रोहतक में 25 सितंबर को होने वाली सम्मान रैली की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे थे। यह रैली चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि रैली में सुखबीर सिंह बादल समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। हालांकि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी पर उन्होंने साफ जवाब देने से बचते हुए कहा कि इस पर पार्टी स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।
चौटाला ने दावा किया कि इनेलो छोड़ने वाले 95% कार्यकर्ता और नेता अब वापस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। रोहतक में रैली आयोजित करने के पीछे उनकी रणनीति जाट वोट बैंक को साधने की मानी जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)