INLD और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बोले अभय चौटाला, कहा- लोगों को भ्रम में डालती है ऐसी खबरें, ये बस अफवाह

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 02:51 PM (IST)

सिरसा: जननायक जनता पार्टी की ओर से 25 सितंबर को सीकर में मनाया जाने वाला पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का 110वीं जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा और इस जयंती समारोह में हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से लाखों लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देंगे। इसे लेकर अभय चौटाला ने कहा कि लोगों ने हमारी पार्टी पर बहुत विश्वास किया है। ये रैली इंडिया की सबसे बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगने चुनाव में इनेलो पार्टी बहुमत के साथ सरकरा बनाएगी।

अभय चौटाला ने कहा लोगों का विश्वास सभी अन्य पार्टियों से हट गया है। उन्होंने कहा कि इस रैली काग्रेस के अध्यक्ष को भी निमंत्रण दिया गया है, अब ये उनपर निर्भर करता है कि वो इस रैली की हिस्सा बनना चाहते हैं कि नहीं। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से कांग्रेस के गठबंधन की चर्चाओं पर बोलते हुए कहा कि इस तरह की खबरें लोगों को भ्रम मे डालती है ये सरासर गलत बयान है। उन्होंने कहा कि मेरी इस सबंध में किसी से कोई बात नहीं हुई है। हमारा पहला काम है कि चौधरी देवीलाल जी की जयंती में लोगों को बुलाना और उनकी नीतियों को आगे बढ़ाना। अजय चौटाल ने दादरी की रैली में उन्होंने कहा था कि अभय सिंह चौटाला अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस को गले लगा रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि मैं उनकी बातों पर ध्यान नहीं देता वो तो चला हुआ कारतूस है। अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा खेमा कई तरह की फर्जी खबरे वायरल कर रहा है। मैं उन सबके बारे में अभी कोई बात नहीं करना चाहता। अभी हमारा सारा ध्यान रैली की तरफ है। उन्होंने कहा कि  इस रैली में सारे बडे़ नेता शामिल हो रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static