अभय चौटाला ने रणजीत सिंह पर कसा तंज, कहा थाने की राजनीति करते हैं बिजली मंत्री, जनता हो चुकी परेशान
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 07:32 PM (IST)

सिरसा : प्रदेश में इन दिनों इनेलो हरियाणा परिवर्तन पद यात्रा कर रही है। इस पद यात्रा के दौरान अभय सिंह चौटाला ने सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला आड़े हाथों लिया। बुधवार को अभय ने रानियां में कहा कि विद्युत मंत्री रणजीत सिहं ने नगर पालिका के चेयरमैन के चुनाव में कहा था कि यदि उनका उम्मीदवार दीपक गाबा चुनाव हार गया तो वह यह हलका छोड़ देंगे।
अब वह हलके में क्यों घूम रहे हैं। उन्हें अपनी बात का मान रखना चाहिए और इलाका छोड़ देना चाहिए। साथ ही कटाक्ष करते हुए इनेलो नेता ने कहा कि बड़ी मुश्किल से राजनीति इनके सूत से बैठी है। आज तक उन्होंने रानियां के विकास के लिए एक पैसा नहीं खर्च किया है।
वहीं रानियां में इससे पूर्व अभय ने अपने चाचा व विद्युत मंत्री रणजीत सिंह पर थाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली मंत्री का काम होता है कारखानों को बिजली देना, लेकिन यह थाने के मंत्री हो गए हैं। इनकी थाने की राजनीति से जनता परेशान है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)