अभय चौटाला 24 जुलाई को नारनौल पहुंच कर कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 09:13 PM (IST)

नारनौल(भालेंद्र यादव): इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला रविवार को नारनौल में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेंदर कौशिक द्वारा की जाएगी। इस मौके पर अभय चौटाला को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नारनौल पहुंचेंगे।
पार्टी की आगामी रणनीति पर की जाएगी बात
इनेलो के जिला प्रवक्ता नवनीत ढिल्लों ने बताया कि अभय सिंह चौटाला प्रदेश भर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं। वे अलग-अलग शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में वे 24 जुलाई को शाम 3 बजे नारनौल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन शहर के सीता राम मैरिज पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अभय चौटाला पार्टी की आगामी रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)