एशियाई खेलों में अभिषेक वर्मा के कांस्य जीतने पर परिवार में खुशी की लहर (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 02:34 PM (IST)

पलवल(दिनेश कुमार): एशियाई खेलों में पलवल जिले के छोरे अभिषेक वर्मा के द्वारा शूटिंग में कांस्य पदक लाने पर परिवार के साथ-साथ जिले के लोगों में भी खुशी का माहौल है। घर में अभिषेक के माता, पिता और भाई ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। अभिषेक के पिता अशोक कुमार वर्मा पलवल की अदालत में सेसन जज हैं।
PunjabKesari
खिलाड़ी के पिता और माता और भाई ने कहा कि उसके अंदर पहले से ही खेलों के प्रति रूचि थी। जिसको लेकर अभिषेक को खेलों में भाग दिलाया और आज उसी का नतीजा है कि उसने कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हांसिल किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी उसको अपने बेटे से ओलम्पिक खेलों में गोल्ड लाने की उम्मीद है और वह उसको पूरा करेगा।
PunjabKesari
अभिषेक की माता कुशम वर्मा ने कहा कि आज हर माता को अपने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना चाहिए। क्योंकि खेल खेलने वाले युवा अपराध की तरफ नहीं भागते हैं और वह स्वस्थ रहते हैं।  
PunjabKesari

 

 

 


 
 


 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static