शरारती तत्वों का घिनौना कृत्य, पूजा की थाली में शौच कर रखी भगवान के सामने
punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 08:30 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी-नारनौल हाईवे-11 पर गांव खोरी के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में शरारती तत्वों ने घिनौना व शर्मसार करने वाला कृत्य करते हुए पूजा की थाली में शौच कर उसे भगवान की मूर्ति के आगे रख दिया।
बृहस्पतिवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो थाली में शौच को देखकर भड़क गए और उन्होंने मंदिर के बाहर धरना शुरू कर दिया और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की। 20 फरवरी को समाज के लोगों ने मंदिर परिसर में अहम बैठक बुलाई है। सूचना पाकर कुंड पुलिस चौकी पुलिस व डी.एस.पी. कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने श्रद्धालुओं को असामाजिक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। सूचना मिलने पर जिला जांगिड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान कंवर सिंह जांगिड़ भी समाज के लोगों के साथ मंदिर पहुंच गए। उन्होंने शरारती तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)