Rewari: पानी लेने जा रहे बुजुर्ग की मौत, हादसे का वीडियो आया सामने
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 09:12 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग ब्रह्मप्रकाश की शनिवार सुबह नाले के खुले चेंबर में गिरने से मौत हो गई। हादसा भगवानपुर गांव में मंदिर के पास हुआ, जो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मप्रकाश हर रोज की तरह साइकिल से भगवानपुर गांव स्थित एक हैंडपंप से पानी भरने जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब वह मंदिर के पास पहुंचे, तो साइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क के दूसरी ओर बने खुले नाले के चैंबर में जा गिरे। इस दौरान उनका सिर पत्थर से टकरा गया और गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय एक ट्रैक्टर चालक ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और बुजुर्ग को चैंबर से बाहर निकाला। परिजन उन्हें तत्काल रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हर रोज पीने का पानी लाते थे बुजुर्ग
बुजुर्ग के बेटे जसबीर ने बताया कि उनके पिता वर्षों से रोज सुबह भगवानपुर से पीने का पानी भरकर लाते थे। उन्होंने कई बार मना भी किया, लेकिन वे हैंडपंप का पानी छोड़ने को तैयार नहीं हुए। ब्रह्मप्रकाश 2 बेटों के पिता थे। बड़ा बेटा जसबीर खेती करता है, जबकि छोटा बेटा राजू एक निजी स्कूल की बस चलाता है। फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)