जींद के इस गांव में तकरीबन 12 किसान करते है प्याज की खेती, कमा रहे लाखों रुपए
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:07 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले के गोबिंदपुरा गांव के किसान प्याज की खेती करके लाखों रुपए कमा रहे है। इस गांव के तकरीबन 12 किसान प्याज की खेती करते है। किसान कृष्ण यादव पिछले 15 साल से प्याज का खेती करके लाखों रुपए कमा रहे है और वह डेढ़ एकड़ में खेती करते है।

डेढ़ से 2 लाख रुपए की होती है बचत
कृष्ण यादव ने बताया कि किसान प्याज की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते है। प्याज की खेती करने में उनकी लागत 50 से 60 हजार रुपए आती है, तो वहीं डेढ़ से 2 लाख रुपए बचत हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय-समय पर कृषि केंद्र में जाकर सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी लेनी चाहिए जो आजकल किसान नहीं कर रहे है जिससे वह सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। कृष्ण यादव ने कहा कि शुरुआत में हमने खाने के लिए प्याज की खेती की थी लेकिन जब देखा कि और फसलों से प्याज में ज्यादा बचत हो रही है तो हमने इसकी पैदावार बढ़ा दी। फिलहाल और भी किसान अगर प्याज की खेती करें तो वह ज्यादा पैसा भी कमा सकते है और साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का भी फायदा उठा सकते है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी