चलती पिकअप गाड़ी का निकला पहिया, करीब ढेड़ दर्जन मजदूर हुए घायल, तीन की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 08:03 AM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत जिले के गांव आसन कलां के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचों बीच चल रही पिकउप गाड़ी का पहिया निकल गया और गाड़ी सड़क के बीचों बीच पलट गई। गाड़ी पलटते ही उसमें सवार करीब 25 मजदूर नीचे गिर गए, जिसमें 18 मजदूर घायल हो गए जिसमें 3 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार गांव आसन कला के पास स्थित एक फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी कर श्रमिक पानीपत शहर में अपने क्वार्टर की ओर लौट रहे थे। वे रोजाना की तरह पिकअप में सवार हुए। पिकअप में कुल 25 लोग थे। रास्ते में अचानक गाड़ी का स्टड नट जॉइंट टूट गया। जिससे ड्राइवर ने एकदम ब्रेक लगाए।

ब्रेक लगाते ही पिकअप का टायर उसमें से निकल और गाड़ी से आगे निकल गया। एक पहिया निकलने से गाड़ी भी एक ओर पलट गई। गाड़ी में सवार 25 लोगों में से 18 लोगों को चोटें आई है। जिसमें से 3 की हालत गंभीर है। जबकि इन 3 में से एक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। सभी घायल एक निजी अस्पताल में भर्ती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static