हत्या की वारदात में फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 साल से चल रहा था फरार
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 09:54 AM (IST)

रोहतक : पुलिस की सी.आई.ए.-1 स्टाफ की टीम ने हत्या की वारदात में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमांशु करीब 2 साल से फरार चल रहा था, जिस पर रोहतक पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। आरोपी को रविवार अदालत में पेश किया जाएगा। प्रभारी सी.आई.ए. स्टाफ प्रथम अनेश कुमार ने बताया कि 4 जून 2020 की रात को पुलिस को सूचना मिली कि गोहाना अड्डे पर 2 युवकों पर जानलेवा हमला हुआ है जिनमें से एक युवक की मौत हो गई है तथा दूसरा युवक घायलावस्था में है, जिसको इलाज के लिए पी.जी.आई.एम.एस. ले जाया गया है। मृतक युवक की पहचान रमनदीप पुत्र राजपाल निवासी संजय कालोनी नजदीक गोहाना अड्डा के रूप में हुई थी। रमनदीप व रोबिन चचेरे भाई हैं।
वांछित अपराधियों की सूची में आरोपी हिमांशु
मामले की जांच सी.आई.ए.-1 को सौंपी गई। दौराने जांच 22 अक्तूबर को ए.एस.आई. विनोद दलाल के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ टीम ने छापेमारी कर फरार चल रहे आरोपी हिमांशु पुत्र राजकुमार निवासी राहड़ रोड, रोहतक हाल यमुनानगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उक्त मामले में 2 साल से फरार चल रहा है। हिमांशु रोहतक पुलिस की वांछित अपराधियों की सूची में शामिल रहा है। उस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। वारदात में शामिल अन्य 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
रंजिश के चलते चाकूओं से किया था हमला
जांच में सामने आया कि रमनदीप उर्फ शुभम के पड़ोस में विशाल उर्फ सोम पुत्र महेंद्र रहता है जो शराब पीने व नशा करने का आदी है। विशाल उर्फ सोम नशा करके रमनदीप के मकान के सामने गली में गाली गलौज करता है। रमनदीप उर्फ शुभम व उसके परिजनों ने विशाल उर्फ सोम तथा उसके माता-पिता को कई बार समझाया है।
4 जून 2020 को रात के समय विशाल परिवार के सदस्य के साथ रमनदीप के घर आया था, जहां पर विशाल ने रमनदीप व उसके परिवार के साथ भी काफी गाली-गलौच किया। इसी रंजिश को रखते हुए विशाल ने अपने भाई सुमित, हिमांशु व अन्य साथियों के साथ मिलकर गोहाना अड्डे पर रमनदीप पर चाकुओं से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही रोबिन मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने रमनदीप व रोबिन को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। रमनदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।