नशा कारोबार के बड़े मगरमच्छ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 केसों में फरार चल रहा था आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 02:57 PM (IST)

अंबाला(अमन) : 7 करोड़ की हेरोइन पकड़े जाने के मामले में अंबाला पुलिस की सीआईए 1 टीम ने नशा कारोबार के बड़े मगरमच्छ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। लगभग 7 से 8 केसों में फरार चल रहा नशे का यह सप्लायर लंबे समय से अंबाला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। जो नशे की बडी खेप मंगवाकर अलग अलग जगहों पर सप्लाई करता था।
बीते दिनों अंबाला पुलिस ने लगभग 7 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी थी। लेकिन नशे की यह मोटी खेप मंगवाने वाला बड़ा सौदागर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। ऐसे में अंबाला पुलिस की सीआईए 1 टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए अब आखिरकार नशा कारोबार के बड़े मगरमच्छ को पकड़ लिया है, जिसकी पहचान लखन के रुप में हुई है। जो बड़े स्तर पर नशा लाकर सप्लाई करता था। अंबाला छावनी के रहने वाले लखन को सीआईए 1 ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
सीआईए 1 अधिकारियों ने बताया कि लखन से पूछताछ करने पर इसने शिवम चड्डा नाम के एक और नशा तस्कर का नाम उजागर किया था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए 1 इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को नशा तस्कर लखन की 7 से 8 मुकदमों में तलाश थी।