50 हजार रुपए रिश्वत के साथ ऑडिट ऑफिसर गिरफ्तार, कागजातों में कमियां निकालकर मांगी थी घूस

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 10:01 PM (IST)

घरौंडा(विवेक राणा): नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना डिपार्टमेंट के तहत तैनात सिविल इंजीनियर से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले ऑडिट ऑफिसर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह एमएवाई के कागजातों में कमियां निकालकर अनावश्यक दबाव बना रहा था। अब एसीबी पंचकूला की टीम आरोपी से पूछताछ करेगी। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि शहर की नगरपालिका में चंडीगढ़ की ऑडिट टीम अकाउंट की जांच करने के लिए पहुंची हुई थी। इसी दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के दस्तावेजों की भी टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं पीएमएवाई के ब्रांच का कार्य सिविल इंजीनियर मनदीप चौधरी देखता है। आरोप है कि वह पीएमएवाईके के कागजातों के जांच के दौरान ऑडिट टीम के ऑडिट ऑफिसर प्रेमचंद ने कागजातों में कमी निकालनी शुरू कर दी और तीन-चार दिन से अनावश्यक दबाव मनदीप पर बनाना शुरू कर दिया।

ऑडिट ऑफिसर द्वारा मनदीप को धमकी दी गई थी कि वे रिपोर्ट में जो भी कुछ लिखेंगे वहीं सच माना जाएगा। अगर वह इस कार्रवाई से बचना चाहता है तो 50 हजार रुपए का इंतजाम कर ले। इस धमकी के बाद ही मनदीप ने पंचकूला की एसीबी को रविवार को शिकायत दे दी थी और ऑडिट ऑफिसर को सोमवार का समय दिया गया था। एसीबी पंचकूला टीम के इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में टीम सुबह 11 बजे ही नगरपालिका में पहुंच चुकी थी और घात लगाए बैठी थी। जैसे ही ऑडिट ऑफिसर प्रेमचंद मनदीप के पास पैसे लेने पहुंचा और वह प्रेमचंद को पैसे दिए तो तुरंत एसीबी की टीम पहुंची और रंगे हाथों उसे काबू कर लिया। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

                            (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static