Accident: मैरिज पैलेस में जा रहे एक पिकअप गाड़ी का टूटा डाला, 4 कश्मीरी वैटर घायल....1 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 12:08 PM (IST)

रतिया : बुधवार शाम को शहर के फतेहाबाद रोड पर पंजाब क्षेत्र के पांतड़ा से फतेहाबाद के मैरिज पैलेस में जा रहे एक पिकअप गाड़ी का डाला टूटा गया और इस पर सवार 4 वैटर घायल हो गए। सभी घायल कश्मीर क्षेत्र से संबंधित है और वह विवाह शादियों में कैटरिंग का काम करते हैं।

घायलों को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में उपचाराधीन घायलों में आरिफ व आदिल ने बताया कि वह पंजाब क्षेत्र में विवाह शादियों में कैटरिंग का काम करते हैं और उनकी पूरी टीम बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि आज शाम को पंजाब क्षेत्र के पांतड़ा से एक पिकअप गाड़ी पर सवार होकर करीब 20 लोग फतेहाबाद के एक मैरिज पैलेस में कैटिरिंग का काम करने के लिए जा रहे थे। उनके कुछ साथी पिकअप गाड़ी के डाले पर बैठे हुए थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रतिया शहर से प्रवेश होकर फतेहाबाद की तरफ जा रही थी तो कुछ ही दूरी पर एकाएक ही पिकअप गाड़ी का डाला टूट गया और वह सभी लोग सड़क पर जा गिरे।

उन्होंने बताया कि सड़क पर गिरने के कारण डाले पर बैठे 3 लोगों को गंभीर चोटें पहुंची थी, जबकि एक को मामूली चोट लगी थी। बाद में राहगीरों ने ही अपनी गाड़ी के सहयोग से उपरोक्त घायल कश्मीर क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे रैफर किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static