भव्य की जीत के जश्न के दौरान हुआ हादसा, बाल-बाल बचे भीड़ में मौजूद लोग
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 06:47 PM (IST)

आदमपुर: उपचुनाव में भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को हराकर जीत हासिल की है। भव्य की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी चलाकर बीजेपी की जीत की खुशियां मनाई जा रही थी और एक हादसा हो गया। अचानक कुछ आतिशबाजियां भीड़ की तरफ चली गई और लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान भीड़ में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
भव्य ने 15 हजार 714 वोटों से जयप्रकाश को हराया
पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर विधानसभा में बीजेपी के भव्य बिश्नोई ने 67,376 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। भव्य बिश्नोई पहले ही राउंड से ही सबसे आगे चल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को 15 हजार 714 वोटों से पटखनी दी है। जयप्रकाश 51 हजार 662 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। इसी के साथ आप के सतेंद्र सिंह और इनेलो के कुरड़ाराम को भी हार का मुंह देखना पड़ा। बेटे की जीत के बाद कुलदीप बिश्नोई ने जयप्रकाश की हार को हुड्डा पिता-पुत्र की हार बताया। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता ने भूपेंद्र हुड्डा को नकार दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)