शादी समारोह से लौट रहे युवकों की गाड़ी के साथ हुआ हादसा, पुलिस कर्मचारी सहित 4 घायल

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 07:35 AM (IST)

हांसी(संदीप सैनी ) : हांसी के सामान्य अस्पताल में दुर्घटना का एक मामला सामने आया है, जिसमें हिसार के रहने वाले तीन लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी सरसाना निवासी रवि भी घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैणी अमीरपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए, हिसार के महावीर कॉलोनी निवासी दीपक, काकू और पारस गाड़ी से हांसी की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वह राजपुरा के नजदीक पहुंचे तो उनकी गाड़ी पुलिस की गाड़ी से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं घायलों के साथ ही शादी समारोह में शामिल होने आए महावीर कॉलोनी निवासी ने बताया कि यह सभी जयमाला लेने के लिए नारनौद आए हुए थे। राजपुरा कैसे पहुंचे इसका उन्हें नहीं पता। घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी सामान्य अस्पताल पहुंच गये। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार के लिए रेफर कर दिया गया। 


वहीं पुलिस कर्मचारी के घायल होने की सूचना पाकर स्टाफ के अन्य कर्मचारी भी सामान्य अस्पताल हिसार पहुंच गए। पुलिस कर्मचारी को भी हिसार के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static