Accident: हरियाणा में पुलिसकर्मी को अज्ञात बहन ने मारी टक्कर, काफी दूर तक घसीटा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:04 PM (IST)

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे से बाल–बाल बचे पुलिस कर्मी के पैर में फ्रेक्चर हुआ है। घायल अवस्था में उसे पास ही मौजूद किसी निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

हादसे में घायल की पहचान कन्हैया के रूप में हुई है। डायल 112 की पीसीआर नंबर 7 में ड्यूटी पर तैनात था। तभी सड़क पार करते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एसपीओ कन्हैया को गंभीर रूप से चोटें आई है।

घायल एसपीओ कन्हैया का हलचल पूछने गए एएसआई संदीप ने जब बात की तो कन्हैया ने बताया की वह डबुआ पाली रोड पर एसएस स्कूल के पास डायल–112 की पीसीआर से उतरा और कुछ सामान लेने जान एक लिए सड़क पार करने लगा। तभी उसे एक कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ था। क्युकी तेज रफ्तार होने के कारण वह समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया और हादसे के शिकार हुए कन्हैया को वह काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में उनकी बर्दी फट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static