Haryana Accident: जींद में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कूटी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, मासूम की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:03 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के जींद जिले में पटियाला चौक पर दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, एक तेज रफ्तार स्कूटी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने परिजनों के साथ रेलवे स्टेशन से घर लौट रहा था। टक्कर मारने के बाद आरोपी स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बलईमऊ गांव के निवासी अरविंद ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर की रात लगभग साढ़े 11 बजे वह अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ दिल्ली से लौट रहा था। रेलवे स्टेशन से घर आने के लिए वे ई-रिक्शा में सवार हुए। इसी दौरान जब वे पटियाला चौक के पास पहुंचे, तब एक तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उनका आठ वर्षीय बेटा राज नीचे दब गया।

घायल बच्चे को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 25 सितंबर को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को उसके पैतृक गांव ले गए। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static