हादसा : तूड़ी से भरे ट्रैक्टर से नीचे गिरने से मजदूर की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 03:13 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर के गांव खेड़ी जट्ट में एक हादसा हो गया जहां एक प्रवासी मजदूर की ट्रैक्टर से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान गूगल रिषिकेश पुत्र महेन्द्र रिषिकेश निवासी बसगाड़ा, जिला रामपुर बिहार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार मृतक गूगल झज्जर क्षेत्र में तूड़ी भराई का काम करता था। इसी मेहनत-मजदूरी के चलते वह गांव खेड़ी जट्ट में ट्रैक्टर पर सवार होकर तूड़ी भरने के लिए गया था। तूड़ी भरने के बाद वह ट्रैक्टर पर ही ऊपरी हिस्से पर बैठ गया। लेकिन उसी दौरान चलते ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे सड़क पर आ गिरा। हादसा इतना जबरदस्त था कि सड़क पर नीचे गिरते ही गूगल चलते ट्रैक्टर के टायरों के बीच में फंस गया और उसके नीचे कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक गूगल के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static