बाथरूम में गिरने से गर्भवती महिला की मौत, 6 माह का भ्रूण गर्भ से बाहर आया, परिवार में मातम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:20 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 6 महीने की गर्भवती रीना देवी (30), निवासी संधू फार्म मोरथली, की बाथरूम में फिसलकर गिरने से मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि गिरते ही भ्रूण गर्भ के बाहर आ गया और गर्भनाल से जुड़ा हुआ था। परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई, परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही रीना ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, रीना का पति सन्नी शादी समारोह में ढोल बजाने के लिए कुरुक्षेत्र गया हुआ था। रात में पत्नी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, लेकिन सुबह लगभग 6:30 बजे रीना ने दोबारा फोन कर बताया, "बाबू, मैं बाथरूम में गिर गई हूं…जल्दी आ जाओ।" फोन पर उसकी आवाज घबराई हुई थी।

रीना की मां भरावी देवी के मुताबिक, सुबह घर में तेज आवाज सुनाई दी। जब वह बाथरूम पहुंची तो रीना जमीन पर पड़ी थी, खून बह रहा था और भ्रूण बाहर था। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस के जरिए पिहोवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से परिवार सदमे में है। मृतका का पति ढोल बजाने का काम करता है और यह दंपति बच्चा आने को लेकर बेहद खुश थे। पुलिस ने पति के बयान पर इत्तफाकिया मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static