शॉपिंग मॉल में एसी आउटडोर की पाइप लीक होने से हुआ हादसा, दो मिस्त्री झुलसे

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 01:23 PM (IST)

रोहतक: शहर के एक शॉपिंग मॉल में बुधवार को कंप्रेसर में गैस डालते समय दो मिस्त्री बुरी तरह से झुलस गए। मॉल में लगे एसी के कंप्रेसर में गैस डालते वक्त आउटडोर की पाइप लीक होने से निकलने वाली गैस की भाप से यह हादसा हुआ। यह हादसा स्टोर रूम के अंदर गैस डालने की प्रक्रिया के दौरान हुआ है। दोनों का पीजीआई के ट्रामा सेंटर में उपचार जारी है।

यूपी निवासी जुनैद ने बताया कि शाहिद और शाहरूख दोनों ही यूपी अमरोहा के काकासराय के रहने वाले हैं और यहां एसी का काम करते हैं। बुधवार को मॉल में गैस डालने के दौरान यह हादसा हुआ है। जैसे ही आउटडोर की गैस को चेक किया गया तो एकदम से गैस बाहर निकल आई और उसकी भाप से सिर के बाल और त्वचा जल गई। मॉल के मैनेजर व अन्य स्टाफ के माध्यम से दोनों को पीजीआई में उपचार के लिए पहुंचाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static